PM Awas Yojna Gramin ,भारत सर्कार द्वारा सुरु की गयी एक आवास योजना है २०१५ साल से अभी तक कई करोड़ भर्तीओ को आवास दिल चुके है।PM Awas Yojna Gramin योजना के तहत लावार्थी को आर्थिक रूप से दुर्बल और कच्चा घर में रहे बाले होना होता है।
PM Awas Yojna Gramin योजना के तहत आर्थिक रुप से कमजोर और गरीबी सिमा के निचे रहना बाले परिबार को पक्का माकन मिलता है। इस योजना के तहत ग्रामीण खतरे में रहे बाले परिबरोको १ लाख २० हज़ार से लेकर १ लाख ३० हज़ार तक की धन राशि मिलता है।
इस लेखा में आगे हम लोक मध्य प्रदेश में रहे बाले भर्तीओ के लावार्थी सूचि में अपना नाम देखने का प्रोसेस बिस्तर से बताएँगे।
मध्य प्रदेश में PM Awas Yojna Gramin के लावार्थी सूचि कैसे देखे ?
मध्य प्रदेश के ग्रामीण खेत्रो में रेहबले लोक निम्मन चरणपद तरीको से अपना नाम लावार्थी सूचि में देख पाएंगे।
PMAY-G ऑफिसियल वेब साइट में जाये –
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in में जाना होगा
- इस के बाद पोर्टल में ऊपर देखने बाले मेनू में “Awassoft” बिकल्प को चुने।
३. यही चार बिकल्प दिखाई देंगे, इसके मद्दे Report बिकल्प को चुने।
रिपोर्ट सेक्शन –
- रिपोर्ट सेक्शन में सॉइल ऑडिट्स रिपोर्ट में एक बिकल्प देहि देंगे।
- यह “Beneficiary details for verification” बिकल्प को चुने
MIS Report page-
- इस नया पेज खोलने के बाद आपको एक फॉर्म के जैसे पेज देख पाएंगे।
- यह आपको राज्य के नाम, जेल के नाम, ब्लॉक एक नाम , पंचायत के नाम और आर्थिक बर्ष चुनने होगा।
- उसके बाद कैप्चा भरना होगा।
आपके सामने लिस्ट निकल के अजयेगी, इस लिस्ट में आगर आपका नाम रहेगा तो अपनी नाम और पूरी बिबरन देख पायेंगे।
इसके अलाबा हर स्टेट का एक ऑफिसियल वेबसाइट हो शक्ति है उहा पर भी अप्प ये लिस्ट देख सकते है।
PM Awas Yojna Gramin लावार्थी सूचि के बारे में अक्सर पूछे जाने बाले सवाल
मध्य प्रदेश की लावार्थी सूचि देख ने लिए कोनसा वेबसाइट में जाये ?
भारत सर्कार द्वारा दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट में जेक कर शकते है। इस के अलाबा स्टेट गोवेर्मेंट की वेबसाइट में जेक के भी देखे सकते है।
PM Awas Yojna Gramin में किता राशि के लव मिलता है ?
कुल १ लाख २० हज़ार से १ लाख ३० हज़ार ताख की धनराशि प्राप्त होता है।