Pradhan Mantri Awas Yojna, 2015 साल से सुरु की गयी बर्तमान भारत सर्कार द्वारा।इस योजना को पेहेले Indira Awas Yojana के नाम से जाना जाता था। बाद में इस का नाम बदलकर प्रधान मंत्री आवास योजना करि गयी।
ये जोजना भारत के दो स्टोर में किये जाते है, ग्रामीण और सेहरी। इस लेखा में हम लोक रजाशतं की ग्रामीण आवास योजना की लावार्थी सूचि कैसे देखना होगा इसके वारे में बिस्तर से बतायेंगे।
इस यप्जणा के तहत शेयर और ग्राम में रहे बाले आर्थिक रूप से कमजोर परिबारों को अपना पक्का माकन मिलता है। Pradhan Mantri Awas Yojana के आर्थिक सहायता ग्रामीण खतरे में १ लाख २० हज़ार और पहाड़ी खेत्रो में १ लाख ३० हज़ार की होती है।
Pradhan Mantri Awas Yojna उदेष
प्रधान मंत्री के आवास योजना का क्या उद्देश्य है –
- ग्रामीण और सेहर में रहना बाले आर्थिक रूप से कमजोर परिबोको की मदत।
- ग्रामीण खतरे में १ लाख २० हज़ार धनराशि की आर्थिक सहायता मिलता ही।
- जिन लोगों के पास कच्चे घर हैं उन्हें पक्का घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
Pradhan Mantri Awas Yojna ग्रामीण राजस्थान
Pradhan Mantri Awas Yojna ग्रामीण Rajasthan के लावार्थी के लिए उनकी लावार्थी सूचि में अपना नाम कैसे देखे उनकी बारे में इन भाग में बताएँगे।
Rajasthan के ग्रामीण खतरे में रहए बाले लोक सूचि में अपना नाम देखने के लिए निम्मलिखित चरणप्रदः मार्ग की अनुसरण करे।
पहले प्रधान मंत्री आवास योजना के ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ में जाये
मेनू सेक्शन पपर “Awaassoft” बिकल्प के अंदर रिपोर्ट बिकल्प को चुने।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
नया पेज के अंदर H सेक्शन “Beneficiary details for verification” बिकल्प को चुने।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। उहा पेज के बाये तरफ “MIS Report” सेक्शन पर एक फॉर्म की तरहा दिखाई देंगे।
उहा अपना राज्य के नाम, जिला के नाम, ब्लॉक के नाम, पंचायत के नाम ,स्कीम की नाम और आर्थिक बर्ष चुनने होगा।
इसके बाद कॅप्टचा भरना होगा।
अब आप के सामने एक लिस्ट खुल के आजायेंगे।
इन लिस्ट में आपके नाम सर्च करके देख शक्ति है।
इसके ालाबा आप दूसरी तरीको से अपना आबेदन की बिबाब्रन देख।
ऑफिसियल वेबसाइट के पेज पर जाने की बाद मेनू सेक्शन पर IAY/PMAYG Beneficiary बिकल्प को चुने।
एक नया पेज खुलेगा।
उहा पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके पूरी डेटशील देख सकते है।
इसके अलाबा आप अपनी सहायता के लिए PMAYG Helpline Number -1800-11-6446 में कॉल करके अपनी आबेदन स्थिति पूछ सकती है।
Pradhan Mantri Awas Yojna ग्रामीण Rajasthan के बारे में अक्सर पूछे जाए बाले सवाल
Pradhan Mantri Awas Yojna ग्रामीण Rajasthanकी सूचि कैसे देखे ?
हमारे इस पेज पर दिए गए आर्टिकल को परके आप इसके बारे में बिस्तर से जान सकते है।
Pradhan Mantri Awas Yojna ग्रामीण Rajasthan के लावार्थी के बारे में खाया संपर्क करे ?
अगर आप डायरेक्ट संपर्क करना कहते हो तो अपनी नजदीकिओ पंचायत ऑफिस में है करके जायजा करसकते है।
Pradhan Mantri Awas Yojna ग्रामीण Rajasthan की लावार्थी सूचि देखने के लिए ऑफिसियल सूचि किया है ?
आप लावार्थी सूचि देखने के लिए आप लावार्थी सूचि देखने के लिए https://pmayg.nic.in/ में जाइये।